पेड़ लगाकर कमाइये ढाई करोड़ , जानिए कैसे

जी हाँ, आप भी कमा सकते हैं ढाई करोड़ वो भी सिर्फ एक पेड़ लगा कर। चौंकिए मत, ये कहना हैं वैज्ञानकि टीएम दास जी का, उनके द्वारा किये एक शोध में ये दावा किया गया हैं कि एक पेड़ अपने 50 साल के जीवनकाल में ढाई करोड़ रुपये की ऑक्सीजन प्रदान करता हैं । कोरोना काल में हम ऑक्सीजन  की कीमत जान चुके हैं,  वही इस शोध से हम ये अनुमान तो लगा सकते हैं कि एक पेड़ लगाने से हमे तथा हमारे परिवार को कितना लाभ हो सकता हैं। तो आइए हम भी पेड़ लगा कर करोड़ो की ऑक्सीजन का लाभ लें।